Etah News: बदलते मौसम से बढ़े सांस और सीने में दर्द के मरीज
एटा। मौसम में बदलाव सांस और हृदय के मरीजों पर भारी पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट (टीबीसीडी) में हर रोज 40 से 50 मरीज पहुंच रहे हैं। बुधवार को करीब 80 मरीजों ने सांस, सीने में दर्द का उपचार लिया।मेडिकल कॉलेज के प्रथम तल पर टीबीसीडी में सुबह 9 बजे से ही मरीजों की लाइन लगना शुरू हो गई। दोपहर 12 बजे तक की ओपीडी के दौरान करीब 80 मरीजों को चिकित्सकों ने उपचार दिया। डॉ. शिवांक ने बताया कि मौसम बदलने के साथ सांस के रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। हवा में धूल व धुएं की मात्रा बढ़ने से फेफड़ों की सूजन और सांस नलियों में जकड़न की समस्या गंभीर हो गई है। मरीजों को सांस फूलना, खांसी, गले में जलन और सीने में दर्द जैसी शिकायतें हो रही हैं। वहीं कुछ मरीज अस्थमा का भी उपचार कराने के लिए पहुंच रहे हैं। उन्हें उपचार के साथ सलाह दी जा रही है।इन बातों का रखें ख्याल- गुनगुना पानी पिएं।- धूल और धुएं में जाने से बचें।- बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग करें।- फास्ट फूड से परहेज करें।- नियमित दवा का सेवन करें।- गंभीर स्थिति में चिकित्सक से संपर्क करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 18:39 IST
Etah News: बदलते मौसम से बढ़े सांस और सीने में दर्द के मरीज #ChangingWeatherHasIncreasedTheNumberOfPatientsWithBreathingAndChestPain. #SubahSamachar
