Car Buying Tips: देश में बदलता ऑटो सेक्टर, कौन सा वाहन सबसे सस्ता, ताकतवर व किफायती? यहां जानिए विस्तार से
देश में वाहन उद्योग तेजी से बदल रहा है। आज बाजार में कई प्रकार के वाहन उपलब्ध है, जिनके अपने तकनीक, खर्च, पावर और फायदे-नुकसान हैं। आम आदमी से लेकर विशेषज्ञ तक सभी यह जानना चाहते हैं, कि कौन सीगाड़ी सबसे सस्ती चलेगी कौन सी सबसे ताकतवर है और इनके इंजन में क्या फर्क है आज हम आपको इन सभी सवालों के जवाब विस्तार से देंगे, जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही गाड़ी का चुनाव कर सकें। पेट्रोल गाड़ियां: सुविधा और उपलब्धता की बादशाह पेट्रोल इंजन स्पार्क इग्निशन (एसआई) तकनीक पर चलता है।पेट्रोल वाहन सुविधा और उपलब्धता का राजा माना जाता है। यह गाड़ी स्पार्क इग्निशन (एसआई) इंजन पर चलती है। पेट्रोल और हवा का मिश्रण बनता है, फिर स्पार्क प्लग से चिंगारी निकलती है और दहन होता है और एक लीटर पेट्रोल करीब 20 से 25 किमी तक चल सकता है, लेकिन यह आपके पास कौन सी गाड़ी है उसपर निर्भर करता है। वहीं इसकी कीमत करीब100 रुपये प्रति लीटर होती है। अगर फायदे कि बात करें तो इसके स्टेशन हर जगह मिल जाते हैं। इसका इंजन भी शांत होता है मतलब कम आवाज करता है। अगर इसके फायदें है तो नुकसान भी है। इसका ईंधन महंगा होता है और यह वायु प्रदूषण को बढ़ाता है। इंजन में कार्बन जमाव भी हो जाता है। बलेनो, आई 20, क्रेटा लोगों की पसंदीदा पेट्रोल वाहन माने जाते हैं। ये भी पढ़े- Best Mileage Cars:ये हैं 25 kmpl से ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप-5 कारें, कीमत 10 लाख से भी कम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 14:36 IST
Car Buying Tips: देश में बदलता ऑटो सेक्टर, कौन सा वाहन सबसे सस्ता, ताकतवर व किफायती? यहां जानिए विस्तार से #Automobiles #National #CngCars #PetrolCar #ElectricVehicle #HybridCars #Vehicle #IndianAutoSectorNews #VehicleComparison #CarTypes #SubahSamachar
