Bijnor News: मौसम का बदला मिजाज, रात में बारिश और दिन में छाए रहे बादल

- बृहस्पतिवार की देर शाम से हुई 11 मिमी बरसात- दिन में कभी धूप तो कभी बादलों के छाए रहने का रहा सिलसिलाफोटोसंवाद न्यूज एजेंसीबिजनौर। कई दिनों तक शीतलहर और कोहरे के हालात बने रहने के बाद शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट बदल ली। रात में जमकर बारिश हुई तो दिन में कभी धूप तो कभी बादलों के छाने की स्थिति रही। बारिश 11 मिमी दर्ज की गई, जिसने दिन में तापमान में दो डिग्री की गिरावट ला दी। बृहस्पतिवार को कई दिनों को बाद धूप निकली और पूरवाई हवा चलने लगी थी। जिसके के चलने से ही मौसम बिगड़ने का अंदाजा लोगों ने लगा लिया। आखिरकार बृहस्पतिवार की देर शाम करीब दस बजे मोटी मोटी मोटी बूंदों के साथ बरसात होने लगी। शुक्रवार की सुबह होने तक रात में कई बार बारिश हुई। नगीना के कृषि अनुसंधान केंद्र में बारिश 11 मिमी दर्ज की गई है। महावट से फसलों को काफी फायदा होने का अनुमान है। क्योंकि सर्दी की वजह से हरे चारे की फसल बरसीम नुकसान हो रहा था। अब बारिश सरसों और गेंहू की फसल के लिए वरदान साबित हुई। या यूं कहें कि फसलों के लिए बारिश की बूंदें सोना बनकर बरसी हैं। शुक्रवार को भी बूंदाबांदी का अंदेशा बना रहा। क्योंकि सवेरे से ही बादल छा गए थे। दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकली लेकिन कुछ ही देर के बाद फिर से बादल छा गए। शाम ढलने तक बादल छाए हुए थे। अनुमान है कि अभी और भी बारिश हो सकती है। बारिश ने अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट ला दी। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज किया गया जबकि बृहस्पतिवार को यह 22 डिग्री बना हुआ था। हालांकि न्यूनतम तापमान एक डिग्री के उछाल के साथ दस डिग्री दर्ज हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: मौसम का बदला मिजाज, रात में बारिश और दिन में छाए रहे बादल #ChangedMoodOfTheWeather #RainInTheNightAndCloudsDuringTheDay #SubahSamachar