Chandra Grahan 2026: इस दिन लगेगा साल 2026 का पहला चंद्र ग्रहण, जानें तारीख, समय और प्रभाव
Chandra Grahan 2026: चंद्र ग्रहण एक ऐसी अवधि है, जिसमें सभी तरह के शुभ कार्यों को करने की सख्त मनाही होती हैं। माना जाता है कि, इसका अशुभ प्रभाव काम में बाधाएं और उसकी सफलता को प्रभावित कर सकता है। यही कारण है कि अक्सर ग्रहण लगने से पहले उससे जुड़ी सभी जानकारियां एकत्रित कर ली जाती हैं। हालांकि, चंद्र ग्रहण खलोग व ज्योतिष दृष्टि की अहम घटनाओं में से एक है। कहते हैं कि जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में आते हैं, तो सूर्य का प्रकाश पृथ्वी की वजह से चंद्रमा पर नहीं पड़ता, इस घटना को चंद्र ग्रहण कहते हैं। साल 2025 में ये खगोलीय घटना दो बार देखने को मिली हैं। ऐसे में सवाल है कि,नववर्ष 2026 में कब-कब चंद्र ग्रहण लगेगा। आइए इस बारे में जानते हैं। Personality Prediction:पैर का आकार बताता है जीवन से जुड़ी खास बातें, आप भी जानें अपना व्यक्तित्व Shani Margi 2025:शनि की बदलने वाली है चाल, साल 2026 तक इन राशि वालों को रहना होगा सावधान
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 13:01 IST
Chandra Grahan 2026: इस दिन लगेगा साल 2026 का पहला चंद्र ग्रहण, जानें तारीख, समय और प्रभाव #Predictions #National #ChandraGrahan #ChandraGrahan2026 #KabHaiChandraGrahan #ChandraGrahanDate #ChandraGrahanTime #ChandraGrahanImpactOnIndia #SubahSamachar
