Chandra Grahan 2025 Live: आज लगेगा साल 2025 का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानें समय, सूतक काल और कहां दिखाई देगा

Chandra Grahan 2025 in India Sutak Kaal Lunar eclipse Rashi Effects and Daan Upay: आज, 7 सितंबर 2025 को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है, जो भारत में भी पूर्ण रूप से दिखाई देगा। यह पूर्ण चंद्र ग्रहण रविवार की रात 9:58 बजे से शुरू होकर देर रात 1:26 बजे तक रहेगा। खास बात यह है कि इस चंद्र ग्रहण के साथ ही पितृ पक्ष की भी शुरुआत हो रही है, जो हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। चूंकि ग्रहण भारत में दृश्यमान रहेगा, इसलिए इसका सूतक काल भी प्रभावी रहेगा। चंद्र ग्रहण न केवल एक खगोलीय घटना है, बल्कि धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से भी इसका विशेष महत्व होता है। इसका प्रभाव देश-दुनिया की गतिविधियों से लेकर हमारे व्यक्तिगत जीवन और पूजा-पाठ की परंपराओं तक पर पड़ता है। ज्योतिष में माना जाता है कि चंद्र ग्रहण का असर 12 राशियों और 27 नक्षत्रों पर अलग-अलग रूप में होता है जिससे कुछ जातकों को लाभ मिल सकता है, तो कुछ को मानसिक, शारीरिक या आर्थिक रूप से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में चंद्र ग्रहण के समय, सूतक काल, इसके संभावित प्रभावों और बचाव के उपायों को जानना बेहद आवश्यक हो जाता है।अमर उजाला के इस लाइव ब्लॉग में जानिए जरूरी बातें

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 05:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandra Grahan 2025 Live: आज लगेगा साल 2025 का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानें समय, सूतक काल और कहां दिखाई देगा #Predictions #National #ChandraGrahan2025 #ChandraGrahan2025Date #ChandraGrahan2025Live #ChandraGrahanInIndia2025 #ChandraGrahan2025TimingInIndia #PitruPaksha2025Date #ChandraGrahan7Sep2025 #LunarEclipse2025InIndia #SubahSamachar