Chandra Grahan Live: कल लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल का समय

Chandra Grahan 2025 Timing In India : चंद्र ग्रहण आस्था, खगोलशास्त्र और ज्योतिष तीनों दृष्टियों से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की अद्भुत स्थिति है, जबकि धार्मिक मान्यताओं में इसे अशुभ काल के रूप में देखा जाता है। इस दौरान पूजा-पाठ और शुभ कार्यों पर रोक लगाई जाती है। वहीं, ज्योतिष के अनुसार इसका प्रभाव सीधे 12 राशियों और 27 नक्षत्रों पर पड़ता है, जिससे कुछ लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं तो कुछ को सावधान रहने की आवश्यकता होती है। Pitru Paksha 2025:7 सितंबर से शुरू होगा पितृपक्ष, चंद्र ग्रहण के बीच जानें श्राद्ध व तर्पण का सही तरीका साल 2025 का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगने वाला है। यह ग्रहण भारत सहित कई देशों में स्पष्ट रूप से दिखाई देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य होगा। इस स्थिति में ग्रहण का असर धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से और भी खास माना जा रहा है। आइए जानते हैं इस चंद्र ग्रहण का समय, सूतक काल, प्रभाव और इससे जुड़े उपायों को विस्तार से। Chandra Grahan 2025:क्या है चंद्र ग्रहण का समय कब से लगेगा सूतक काल, यहां जानें समय और प्रभाव

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 14:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandra Grahan Live: कल लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल का समय #Predictions #National #ChandraGrahan2025 #ChandraGrahan2025Date #ChandraGrahan2025Live #ChandraGrahanInIndia2025 #ChandraGrahan2025TimingInIndia #PitruPaksha2025Date #ChandraGrahan7Sep2025 #LunarEclipse2025InIndia #SubahSamachar