Haryana News: मंत्री संदीप सिंह ने सिर्फ बातों में छोड़ा खेल विभाग, कागजों में आज भी उनके पास

हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह और महिला कोच प्रकरण में चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी ने पहली बार कोठी पर आने-जाने वालों का रिकॉर्ड मांगा है। पुलिस ने पूछा है कि एक साल से कोठी में कौन-कौन से कर्मचारी मौजूद हैं और कितने कर्मचारी काम छोड़ गए हैं यह काम चंडीगढ़ पुलिस ने महिला कोच के बयान दर्ज करने के बाद किया है। वहीं, संदीप सिंह ने खेल विभाग सिर्फ हवा में छोड़ा है। कागजों में अब भी खेल विभाग उनके पास ही है। उनकी कोठी और कार्यालय पर नेम प्लेट में भी खेल विभाग उनके पास मौजूद है। यहां तक कि अपने ट्विटर हैंडल पर भी वे खेल एवं युवा मामले मंत्री हैं। विभाग छोड़ने पर सरकार की ओर से संबंधित विभाग की अधिसूचना जारी होती है, जो अभी तक हरियाणा सरकार ने जारी नहीं की है। महिला कोच सदमे में, मीडिया से दूर रहने की सलाह महिला कोच के अधिवक्ता दीपांशु बंसल का कहना है कि इस मामले में पुलिस को बिना किसी दबाव के जांच करनी चाहिए। अभी तक पुलिस ने संदीप सिंह को पूरी तरह से जांच में शामिल नहीं किया है। संदीप सिंह ने आज भी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल नहीं की है। पुलिस को चाहिए कि वे मंत्री को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करे। अधिवक्ता ने बताया कि महिला कोच इस पूरे प्रकरण के बाद से सदमे में है। पुलिस सुरक्षा मिलने के साथ उसे मीडिया से दूर रहने की सलाह दी गई है। उसका फोन भी पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है। महिला कोच के बारे जानकारी जुटा रही फैक्ट फाइंडिंग कमेटी हरियाणा पुलिस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने भी तथ्यों को जांचने में पूरा जोर लगा रखा है। कमेटी के सदस्यों ने पंचकूला के रहने वाले कई लोगों से महिला कोच के विषय में जानकारी इकट्ठी की है। साथ ही कमेटी ने खेल विभाग से भी तथ्य इकट्ठे किए हैं। पीड़िता के कपड़ों की भी हो सकती है जांच चंडीगढ़ पुलिस मंत्री की कोठी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है। महिला कोच के मोबाइल और मंत्री की कोठी से मिली डीवीआर को देखा जा रहा है। उसमें आने-जाने वालों का वेरिफिकेशन जारी है। ऐसे में महिला कोच ने जो बयान दिए हैं उसके आधार पर उसके कपड़ों से मिलान किया जाएगा कि फुटेज में दिख रहे कपड़ों में वही महिला कोच है या कोई और। लिहाजा अब पुलिस महिला कोच के कपड़ों की भी जांच कर सकती है। जल्द ही यह साक्ष्य फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 00:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana News: मंत्री संदीप सिंह ने सिर्फ बातों में छोड़ा खेल विभाग, कागजों में आज भी उनके पास #CityStates #Chandigarh #Haryana #ChandigarhPolice #ChandigarhNews #ChandigarhNewsToday #संदीपसिंहप्रकरण #HaryanaNews #HaryanaGovernment #SubahSamachar