Chandigarh Mayor Polls: चंडीगढ़ के मेयर का चुनाव आज, BJP ने अनूप गुप्ता तो AAP ने जसबीर लाड्डी को उतारा
सिटी ब्यूटीफुल को आज (मंगलवार) अपना नया मेयर मिल जाएगा। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पार्षद मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में अब भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच मेयर चुनाव की सीधी जंग है। भाजपा ने अनूप गुप्ता जबकि आप ने जसबीर सिंह लाड्डी को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। मेयर के साथ सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का भी चुनाव होगा। भाजपा ने सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए कंवरजीत राणा और डिप्टी मेयर पद के लिए हरजीत सिंह को जबकि आप ने सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए तरुणा मेहता और डिप्टी मेयर पद के लिए सुमन सिंह को प्रत्याशी बनाया है। सांसद का वोट मिलाकर भाजपा के पास कुल 15 वोट हैं जबकि आप के पास केवल अपने 14 पार्षदों के वोट हैं। अगर कोई उलटफेर नहीं हुआ तो भाजपा की जीत तय है हालांकि आम आदमी पार्टी को भाजपा में भितरघात की उम्मीद है। बीते गुरुवार को नामांकन के बाद से ही तीनों दल अपने-अपने पार्षदों के साथ शहर से बाहर चले गए हैं क्योंकि कोई भी अपने पार्षदों को टूटने नहीं देना चाहता। अब मंगलवार को सदन में तय होगा कि मेयर का ताज भाजपा के अनूप गुप्ता को मिलेगा या आप के जसबीर सिंह लाड्डी को। फिलहाल ठंड के बावजूद सियासी पारा पूरे उफान पर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 01:16 IST
Chandigarh Mayor Polls: चंडीगढ़ के मेयर का चुनाव आज, BJP ने अनूप गुप्ता तो AAP ने जसबीर लाड्डी को उतारा #CityStates #Chandigarh #Punjab #Haryana #ChandigarhMayorPolls #ChandigarhMayorElection #ChandigarhNewsToday #चंडीगढ़मेयरचुनाव #ChandigarhNews #ChandigarhAap #ChandigarhBjp #ChandigarhCongress #SubahSamachar