चंडीगढ़ में गैंगस्टर का कत्ल: पैरी-सिप्पा की हत्या में अपराध का पैटर्न एक जैसा, भरोसेमंद को बुलाया और मार डाला

पिछले महीने दुबई में चलती कार में लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सुखदीप उर्फ सिप्पा उर्फ जोरा सिद्धू की हत्या के बाद गैंगवार और तेज हो गई है। सूत्रों का कहना है कि सिप्पा की हत्या का बदला लेने के लिए ही लॉरेंस बिश्नोई ने पैरी की हत्या की साजिश रची। दोनों हत्याओं में अपराध का तरीका एक जैसा रहा। दोनों को उनके भरोसेमंद व्यक्ति ने मिलने के बहाने बुलाया और हत्या कर दी। लॉरेंस गैंग के हरी बॉक्सर और आरजू बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर पैरी की हत्या की जिम्मेदारी भी ली। उनका आरोप था कि पैरी, रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के इशारे पर क्लबों से पैसे वसूलता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 10:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चंडीगढ़ में गैंगस्टर का कत्ल: पैरी-सिप्पा की हत्या में अपराध का पैटर्न एक जैसा, भरोसेमंद को बुलाया और मार डाला #CityStates #Chandigarh #LawrenceBishnoi #ChandigarhMurder #SubahSamachar