चंडीगढ़ में गैंगवार: 'तेरे भाई ने सिप्पा की मां के हाथ का खाना खाया... फिर भी मरवा दिया' अब हरी की ऑडियो वायरल
चंडीगढ़ में सेक्टर-26 में पैरी की गोली मारकर हत्या के बाद पहले गोल्डी बराड़ की ऑडियो सामने आई और अब हरी बॉक्सर की कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। नई ऑडियो में हरी बॉक्सर गोल्डी बराड़ को सीधे चुनौती दे रहा है। हालांकि, ऑडियो में पैरी हत्याकांड का कोई उल्लेख नहीं है। अमर उजाला किसी भी वायरल ऑडियो को सत्यता की पुष्टि नहीं करता। ऑडियो में हरी बॉक्सर कह रहा है कि ये गोल्डी बराड़ फोन पर बदमाश बन रहा है। सामने आने की औकात नहीं। ये लॉरेंस भाई की चप्पलें उठाता था। ट्रक चलाने वाला था, उसे यहां तक लॉरेंस भाई ही लाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 10:27 IST
चंडीगढ़ में गैंगवार: 'तेरे भाई ने सिप्पा की मां के हाथ का खाना खाया... फिर भी मरवा दिया' अब हरी की ऑडियो वायरल #CityStates #Chandigarh #LawrenceBishnoi #ChandigarhMurder #SubahSamachar
