Chandigarh: सीईटी 2025 का परिणाम देर रात घोषित, आधिकारिक वेबसाइट पर आप यहां देख सकते हैं नतीजा
ग्रुप सी की भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2025 का परिणाम वीरवार देर रात हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित कर दिया। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। परिणाम का लिंक cet2025groupc.hryssc.comहै। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 26 और 27 जुलाई को सीईटी का आयोजन कराया था। इसमें 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर देर रात पोस्ट करके चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए लिखा कि आपकी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प आज रंग लाया है। जिन अभ्यर्थियों को इस बार सफलता नहीं मिली है वे निराश न हों। परीक्षा केवल एक पड़ाव है, अंत नहीं। स्वयं पर विश्वास रखें और दोबारा तैयारी करें। आपकी मंजिल आपका इंतजार कर रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 02:22 IST
Chandigarh: सीईटी 2025 का परिणाम देर रात घोषित, आधिकारिक वेबसाइट पर आप यहां देख सकते हैं नतीजा #CityStates #Chandigarh #Cet2025Result #SubahSamachar
