टूट गए आशियाने: चंडीगढ़ की जनता कॉलोनी में चला बुलडोजर, दिन चढ़ते ही कार्रवाई; लोगों ने नहीं किया विरोध

चंडीगढ़ में मंगलवार की सुबह प्रशासन ने सेक्टर-25 की जनता कॉलोनी में अवैध आशियानों को ढहा दिया। यूटी प्रशासन के एस्टेट ऑफिस ने मंगलवार सुबह छह बजे सेक्टर 25 की जनता कॉलोनी को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी, जो अब लगभग कार्रवाई पूरी हो चुकी है। इस दौरान करीब 10 एकड़ की जमीन खाली कराई गई है, जिसकी कीमत करीब 350 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यहां पर 1000 से ज्यादा अस्थायी झुग्गियां थी जिसे जेसीबी से तोड़ा गया है। प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार यहां रहने वाले लोगों को काफी दिन पहले नोटिस दिया गया था और मकान खाली करने को कहा गया था लेकिन नोटिस का समय पूरा होने के बाद भी लोगों ने मकान खाली नहीं किए, जिसके बाद मंगलवार को तोड़ने की कार्रवाई की गई। सुबह 6 बजे से जेसीबी ने कार्रवाई शुरू की। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। इस अभियान पर एसडीएम सेंट्रल नवीन रत्तू ने कहा कि 10 एकड़ जमीन के आसपास अवैध बस्तियां थीं। हमने उन्हें नोटिस दिया था और आज तोड़फोड़ अभियान शुरू किया। हमारा अभियान सफल रहा है। हमें लोगों की ओर से कोई प्रतिरोध नहीं देखने को मिलायह शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। इससे एक दिन पहले सोमवार को ही जनता कॉलोनी से झुग्गी-झोंपड़ी खोली किया गया। सोमवार को यहां पूरा दिन प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं, यहां के बाशिंदे खुद ही अपना सामान लेकर वहां से निकलते नजर आए। हालांकि, इस दौरान उनके चेहरों पर एक उदासी नजर आई। लोगों का कहना था कि सामान अपने कुछ जानने वालों के यहां रखेंगे। अब रहना कहां इसके बारे में कुछ भी तय नहीं हो पाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 11:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




टूट गए आशियाने: चंडीगढ़ की जनता कॉलोनी में चला बुलडोजर, दिन चढ़ते ही कार्रवाई; लोगों ने नहीं किया विरोध #CityStates #Chandigarh #ChandigarhAdministration #IllegalHousesDemolished #Sector25JantaColony #SubahSamachar