दर्दनाक हादसा: पुलिस को देख दौड़ाई बाइक, दो दोस्तों की मौत; पिता को जागरण में जाने की बात कहकर निकला था ध्रुव
चंडीगढ़ सेक्टर-40/41 लाइट पाॅइंट पर शनिवार देर रात दो बजे दर्दनाक हादसे में बाइक सवार किशोर समेत दो दोस्तों की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे युवक की जान हेलमेट ने बचा दी। सेक्टर-56 पलसौरा निवासी 18 साल का अंकुश, 21 साल का ध्रुव और 16 साल का विकास ट्रिपल राइडिंग कर पलसौरा चौक से रॉन्ग साइड से आ रहे थे। गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को देख उन्होंने बाइक दौड़ा ली। इस दौरान सेक्टर 40/41 लाइट पाॅइंट पर सेक्टर 40 से 41 की तरफ जा रही टेंपरेरी नंबर की आई-20 कार से उनकी टक्कर हो गई। कार से टकराने के बाद तीनों गिर गए और सड़क किनारे लगे पेड़ में तीनों के सिर टकराए। हादसे में विकास और ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई। ध्रुव घर का इकलौता बेटा था। दोनों बिना हेलमेट थे। जबकि घायल अंकुश को इलाज के लिए सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया गया। अंकुश ने हेलमेट पहना हुआ था और वह बाइक चला रहा था। हेलमेट के कारण उसकी जान बच गई। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने बाइक चालक अंकुश की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी कार चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जागरण में जाने के लिए रात डेढ़ बजे निकला था घर से पुलिस के अनुसार ध्रुव के पिता सरकारी नौकरी करते हैं। ध्रुव दो साल से बाइक लेने की जिद कर रहा था। हाल ही में उसके पिता ने 2 लाख रुपये की पल्सर बाइक दिलवाई थी। कुछ ही दिन पहले बाइक पर नंबर लगा था। पलसौरा में शनिवार रात को जागरण था। ध्रुव ने रात को जागरण में जाने के लिए जिद की। पिता मना कर रहे थे। ध्रुव ने कहा कि वह कुछ ही देर में वापस आ जाएगा। डेढ़ बजे घर से निकला और तीन बजे पुलिस ने कॉल कर पिता को हादसे की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना रात 2 बजकर तीन मिनट पर हुई। पेट्रोलिंग पुलिस को देख बढ़ाई स्पीड पुलिस के अनुसार ध्रुव और उसके दो दोस्त पलसौरा चौक से बढ़हेड़ी के आगे से होते हुए रॉन्ग साइड सेक्टर-40/41 लाइट पाॅइंट की तरफ आ रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर थे। इसी दौरान रास्ते में उन्हें पेट्रोलिंग पुलिस दिखाई दी तो उन्होंने बाइक की स्पीड और तेज कर दी। सेक्टर-40 से 41 की ओर जा रही अस्थायी नंबर (टेंपरेरी नंबर) वाली आई-20 कार से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक उछलकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा भिड़े। तीनों के सिर पेड़ में टकराए। लोग अस्पताल ले जाने के बजाय बनाते रहे वीडियो ध्रुव की बाइक से हादसा हुआ लेकिन वह बाइक नहीं चला रहा था। वह पीछे बैठा था। पुलिस ने लाइट पाॅइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जिसमें हादसा कैद हो गया। इसके आधार पर पुलिस टेंपरेरी नंबर की आई-20 कार चालक की तलाश कर रही है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। तीनों नीचे पड़े रहे। राहगीर उन्हें अपनी गाड़ी में ले जाने के बजाय पीसीआर का इंतजार करते रहे। उनका मानना था कि दो की मौत हो चुकी है। कुछ लोग वीडियो बनाते रहे। वहीं एक शख्स वीडियो बनाता हुआ घायल अंकुश से सवाल जवाब करने लगा। जबकि वह गंभीर रूप से घायल था। उसके मुंह, सिर हाथ और अन्य जगह चोटें आई थीं। सूचना मिलते ही पीसीआर पहुंची और घायलों को पीजीआई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विकास और ध्रुव को मृत बता दिया। पुलिस ने अंकुश का सेक्टर 16 अस्पताल में इलाज करवाया। बाइक की नंबर प्लेट कपड़े से ढकी थाना-39 प्रभारी रामधायल मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि बाइक की पीछे की नंबर प्लेट कपड़े से ढकी हुई थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नंबर प्लेट क्यों छिपाई गई थी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रैफिक लाइट हो रही थी ब्लिंक हादसे के समय लाइट पाॅइंट पर ट्रैफिक सिग्नल बंद थे। लाइट ब्लिंक कर रही थी इस कारण सभी वाहन आ-जा रहे थे। इससे भी हादसा होने की संभावना बढ़ गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 08:10 IST
दर्दनाक हादसा: पुलिस को देख दौड़ाई बाइक, दो दोस्तों की मौत; पिता को जागरण में जाने की बात कहकर निकला था ध्रुव #CityStates #Chandigarh #ChandigarhAccident #ChandigarhPolice #SubahSamachar