Weather: दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश; यूपी-हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए यलो अलर्ट

देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी और लू के बाद अब मानसून पूर्व गतिविधियां शुरू होने से रहात की उम्मीद बनी है। शुक्रवार तड़केराष्ट्रीय राजधानी में आंधी के साथ तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग नेअगले दो घंटों के दौरान दिल्ली में 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है। वहीं,भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, राजस्थान, बिहार समेत कुछ अन्य राज्यों में अगले कुछ दिनों तक आंधी चलने और बारिश होने की संभावना जताईहै।विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 4 मई तक तेज आंधी और बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि कई इलाकों में सामान्य से अधिक तापमान और कई क्षेत्रों में लू चलने की भी संभावना जताई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 04:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Weather: दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश; यूपी-हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए यलो अलर्ट #IndiaNews #National #SubahSamachar