Punjab Weather: बदलेगा मौसम का मिजाज... आंधी, तूफान के साथ बारिश, एक नहीं दो नहीं पूरे इतने दिन मिलेगी राहत

पंजाब में बीते कई दिनों से आसमान से आग बरस रही है। अप्रैल के पूरे महीने में लोगों ने भीषण गर्मी की मार झेली है। इसी बीच अब राहत की खबर है कि आज से मौसम में बदलाव आएगा। गर्मी से राहत मिल सकती है। मई माह शुरू होते ही सूबे के लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी। क्योंकि मौसम विभाग ने आजवीरवार से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने छह दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत पंजाब में कई स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं (तूफान) चलेंगी और बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तोवीरवार को गरज व चमक के साथ 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। इससे तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। बुधवार को पंजाब के तापमान में 0.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अमृतसर, लुधियाना व पटियाला का पारा सामान्य के नीचे दर्ज किया गया। सबसे अधिक 41.2 डिग्री तापमान बठिंडा का रहा। वहीं, पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। यह सामान्य से 3.8 डिग्री ऊपर बना है। सबसे कम 21.9 डिग्री पारा रोपड़ का दर्ज किया गया। अमृतसर का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री (सामान्य से 0.4 डिग्री नीचे), लुधियाना का 37.2 डिग्री (सामान्य से 1.0 डिग्री नीचे), पटियाला का 36.4 डिग्री (सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे), पठानकोट का 37.8 डिग्री, फाजिल्का का 40.9 डिग्री, फिरोजपुर का 38.3 डिग्री, जालंधर का 37.1 डिग्री दर्ज किया गया। अमृतसर का न्यूनतम पारा 24.6 डिग्री, लुधियाना का 26.1 डिग्री, पटियाला का 24.2 डिग्री, पठानकोट का 23.8 डिग्री, बठिंडा का 23.6 डिग्री, फिरोजपुर का 24.2 डिग्री व जालंधर का 23.2 डिग्री दर्ज किया गया। अप्रैल में सामान्य से 65 फीसदी कम बारिश मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में अप्रैल के महीने में सामान्य के मुकाबले 65 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। 14. 4 एमएम की सामान्य बारिश के मुकाबले पंजाब में 5 एमएम ही बारिश हुई है। पंजाब में अप्रैल के महीने में दो साल के बाद कम बारिश हुई है। 2023 में सामान्य के मुकाबले 80 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। जबकि साल 2024 में सामान्य से 40 फीसदी कम बारिश रही थी। इस बार पंजाब के सभी जिलों में कम बारिश रही है। बठिंडा, फरीदकोट व फतेहगढ़ साहिब में 99-99 फीसदी, फाजिल्का व मानसा में 100 फीसदी, जालंधर में 83 फीसदी, कपूरथला में 78 फीसदी, लुधियाना में 97 व पटियाला में 72 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 07:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab Weather: बदलेगा मौसम का मिजाज... आंधी, तूफान के साथ बारिश, एक नहीं दो नहीं पूरे इतने दिन मिलेगी राहत #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabWeather #ImdChandigarh #RainThunderstorm #SubahSamachar