Nainital News: सुधार परीक्षा द्वितीय में चंपावत अव्वल

रामनगर। शनिवार को बोर्ड अधिकारियों ने 2024 सुधार परीक्षा द्वितीय का परीक्षाफल भी जारी कर दिया है। हाईस्कूल में चंपावत का परिणाम सौ फीसदी रहा, जबकि बागेश्वर का सबसे कम शून्य रहा। इंटर में सबसे अधिक 74.19 पास प्रतिशत पिथौरागढ़ जिले का रहा तो वहीं सबसे कम 40 फीसदी देहरादून का रहा। सुधार परीक्षा द्वितीय में 1151 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इंटरमीडिएट में 715 पंजीकृत छात्रों में सभी ने परीक्षा में भाग लिया। इसमें 360 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की जबकि 355 में फेल हो गए। इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 50.35 रहा। हाईस्कूल में 436 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया और सभी ने परीक्षा में भाग लिया। इसमें 268 परीक्षार्थी परीक्षा पास हुए, 168 परीक्षार्थी परीक्षा में फेल गए। हाईस्कूल का पास प्रतिशत 61.46 रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 03:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: सुधार परीक्षा द्वितीय में चंपावत अव्वल #ChampawatTopsInImprovementExamSecond #SubahSamachar