Chamoli Cloudburst: नंदानगर में मलबे से पांच और शव बरामद, सात पहुंची मृतकों की संख्या, लापता दो की तलाश जारी

नंदानगर के कुन्तरी गांव में मलबे में दबे पांचों लापता व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बरामद मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। चमोली के नंदानगर में राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं। एसडीआरएफ-एनडीआरएफ के जवान लगातार मलबे को काटते–तोड़ते हुएराहत कार्य में जुटे हैं। आज शुक्रवार को पांच शव बरामद हुए। दो शव पूर्व में मिल चुके हैं।जबकि एक व्यक्ति कुंवर सिंह(42) पुत्र बलवंत सिंह जीवित मिले हैं। वहीं, लापता दो लोगों की तलााश जारी है। चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में बुधवार की देर रात करीब 2 बजे बिनसर पहाड़ी की चोटी पर बादल फटने और अतिवृष्टि से फाली लगा कुंतरी, सैंती लगा कुंतरी और धुर्मा गांव में भारी तबाही हुई है। इस आपदा में 10 लोग लापता हो गए थे, जिनमें से सात के शव मिले हैं।मलबे की चपेट में आकर 10 आवासीय मकान भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 12:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli Cloudburst: नंदानगर में मलबे से पांच और शव बरामद, सात पहुंची मृतकों की संख्या, लापता दो की तलाश जारी #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #ChamoliCloudburst #Cloudburst #ChamoliDisaster #SubahSamachar