Chamba News: राजस्थान में बजा चंबा के सुमित का डंका, कुश्ती में जीता रजत

चुराह (चंबा)। राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में चंबा जिले से संबंध रखने वाले पहलवान सुमित ठाकुर ने रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है। यह प्रतियोगिता हाल ही में राजस्थान के कोटा में आयोजित की गई, जिसमें देश भर से पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सुमित ठाकुर ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से रजत पदक हासिल कर चंबा और हिमाचल प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा किया। इस अवसर पर उनके कोच प्रिंस पठानिया भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सुमित के संघर्ष और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि सुमित ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। सुमित के पिता, रमेश ठाकुर, जो खुद एक पेशेवर पहलवान हैं, ने भी अपने बेटे को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: राजस्थान में बजा चंबा के सुमित का डंका, कुश्ती में जीता रजत #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar