Chamba News: भारी बारिश से चंबा-तीसा मार्ग बंद, पंगोला नाला और नकरोड़ में भरा मलबा

मार्ग बंद होने से डेढ़ घंटा थमे रहे वाहनों के थमे पहिए, यात्री और राहगीर हुए परेशान वाहनों की अदला-बदली कर गंतव्य तक पहुंचाए लोग ।संवाद न्यूज एजेंसीचुराह (चंबा)। जिले के कुछ हिस्साें में दोपहर बाद करीब 3:00 बजे हुई भारी बारिश से तीसा-चंबा सड़क मार्ग पंगोला नाला और नकरोड़ के पास भारी मलबा आने से बंद हो गया। बारिश से दोनों स्थानों पर मिट्टी और पत्थर सड़क पर जमा हो गए। इससे सड़क पर दलदल बन गया और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। 4:30 बजे तक सड़क पर यातायात शुरू नहीं हो पाया। लोक निर्माण विभाग के मजदूर और मशीनरी बंद सड़क को खोलने में डटे रहे, लेकिन खबर लिखे जाने तक सड़क यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई थी। पंगोला नाला और नकरोड़ में सड़क बंद होने के कारण लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हुई। वाहनों की अदला-बदली कर लोग अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुए। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजिंद्र सिंह ने बताया कि जहां पर सड़क बंद हुई है। उसे बहाल करने के लिए मशीनें भेज दी गई हैं। जल्द ही सड़क यातायात के लिए बहाल करवा दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 20, 2025, 18:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: भारी बारिश से चंबा-तीसा मार्ग बंद, पंगोला नाला और नकरोड़ में भरा मलबा #Chamba-TisaRoadClosedDueToHeavyRain #DebrisFilledInPangolaNalaAndNakrod #SubahSamachar