Punjab News: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने दिया इस्तीफा, भगवंत मान सरकार ने किया स्वीकार

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के चेयमरैन डॉ. योगराज ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अभी उनका कार्यकाल छह महीने और बाकी था। सूत्रों से पता चला है कि सरकार ने ही उनसे इस्तीफा मांगा था। सरकार ने इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। साथ ही नया चेयरमैन बनाने के लिए कमेटी गठित की है। अगले आदेश तक मौजूदा चेयरमैन को अपने पद पर बने रहने को कहा गया है। हालांकि इस बारे में डॉ. योगराज से संपर्क नहीं हो पाया। 29 जुलाई 2020 को कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने डॉ. योगराज को चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी थी। उनका कार्यकाल तीन साल का था लेकिन राज्य सरकार ने करीब छह महीने पहले ही उनसे इस्तीफा ले लिया है। साथ ही नया चेयरमैन की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी 30 दिनों के अंदर सारी प्रक्रिया पूरी करेगी। मुख्य सचिव को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है जबकि प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन को सदस्य नियुक्त किया। हालांकि डॉ. योगराज का कार्यकाल काफी बढ़िया रहा है। कोरोना काल में विद्यार्थियों को समय-समय से किताबें पहुंचाने और पेपर आयोजित करने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि सरकार की कोशिश इस अहम पद पर अपने किसी करीबी की नियुक्ति करने की तैयारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 21:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने दिया इस्तीफा, भगवंत मान सरकार ने किया स्वीकार #CityStates #Chandigarh #National #Punjab #PunjabSchoolEducationBoard #PunjabNewsToday #PunjabNews #BhagwantMannGovernment #PunjabGovernment #SubahSamachar