Kanker: बिहान समूह के सात लाख रुपये लेकर अध्यक्ष फरार, ग्रुप की परेशान महिलाओं ने थाने में की शिकायत

कांकेर जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र के उजाला गांव में संचालित बिहान समूह (स्व-सहायता समूह) की महिला सदस्यों के साथ धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। समूह की अध्यक्ष मनीषा विश्वास पर बैंक से लिए गए सात लाख रुपये के ऋण की राशि लेकर फरार होने का आरोप लगा है। समूह की अन्य सदस्यों ने बताया कि उन्होंने बैंक से सात लाख रुपयेका लोन लिया था। यह पैसा समूह की अध्यक्ष मनीषा विश्वास लेकर भाग गई है। समूह की सदस्य पिछले लगभग एक साल से इस धोखाधड़ी के कारण परेशान हैं। थक हारकर, बिहान समूह की महिलाएं आज पखांजूर थाना पहुंचीं और समूह की अध्यक्ष मनीषा विश्वास के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाईकी मांग की है। पुलिस अब मामले की गंभीरता को देखते हुए फरार अध्यक्ष की तलाश और मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना से उजाला गांव के अन्य स्व-सहायता समूहों में भी हड़कंप मच गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanker: बिहान समूह के सात लाख रुपये लेकर अध्यक्ष फरार, ग्रुप की परेशान महिलाओं ने थाने में की शिकायत #CityStates #Kanker #CrimeNews #SelfHelpGroups #SubahSamachar