Panipat News: चेयरमैन और उपचेयरमैन को दिलाई शपथ
पानीपत। पानीपत मार्केट कमेटी के चेयरमैन अवतार शास्त्री, वाइस चेयरमैन बलवान शर्मा व सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह से शहरी विधायक प्रमोद विज ने दूरी बनाए रखी। वे करीब डेढ़ घंटे चले समारोह में शामिल नहीं हुए। जबकि चेयरमैन अवतार सिंह शास्त्री ने शहरी विधायक प्रमोद विज के साथ शहर में पोस्टर लगा रखे थे। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा साप्ताहिक जनता दरबार स्थगित कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस मामले में अंदरखाने कृषि और कल्याण विभाग की 24 सितंबर को जारी 12 सदस्यों की सूची में से 11 सदस्यों के नाम काटना भी एक बड़ा कारण है। इनमें शहरी विधानसभा के शामिल दोनों सदस्यों प्रेम आहूजा और सुरेश धमीजा के नाम हटा दिए गए हैं। नई सूची में 12 की जगह 16 सदस्य शामिल किए गए हैं। इसमें सभी पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के हैं। मार्केट कमेटी की सचिव आशा रानी व डीएमईओ महाबीर सिंह ने चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के साथ सदस्यों को पदभार ग्रहण कराया। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार हर वर्क को साथ लेकर चल रही है। मार्केट कमेटी किसानों के लिए काम करती है। चेयरमैन अवतार शास्त्री ने कहा कि कुछ लोग सब्जी मंडी वसूली करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। मंच संचालन प्रदीप मलिक प्राध्यापक ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा की प्रदेश महामंत्री डाॅ. अर्चना गुप्ता, जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा, विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के भाई समर सिंह कल्याण, समाजसेवी हरपाल ढांडा विशिष्ट अतिथि रहे। उपायुक्त डा. वीरेंद्र कुमार दहिया, एडीसी डा. पंकज यादव, एसडीएम मनदीप कुमार विशेष आमंत्रित सदस्य रहे। इस मौके पर अनाज मंडी के प्रधान दिनेश , पंचायत समिति चेयरमैन दीपक ददलाना, निगम पार्षद संजीव दहिया, मेघराज गुप्ता, लोकेश नांगरू व राजेंद्र हल्दाना मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 03:04 IST
Panipat News: चेयरमैन और उपचेयरमैन को दिलाई शपथ #ChairmanAndViceChairmanWereSwornIn #SubahSamachar
