UP Encounter: बिहार के साथी संग यूपी के इस जिले में चेन स्नेचिंग करता था लुटेरा, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

आजमगढ़ जिले की थाना सिधारी पुलिस द्वारा लूट की घटना का अनावरण करते हुए एक शातिर वांछित लुटेरे को शुक्रवार की भोर में मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, लूटी गई चैन, मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। क्या है पूरा मामला तीन नवंबर को थाना सिधारी क्षेत्र के पल्हनी में एक महिला से सोने की चैन की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके संबंध में सिधारी थाने में मुकदमा पंजीकृत था। शुक्रवार की भोर में सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना में शामिल एक लुटेरा असलहा व लूटी गई चैन के साथ मोटरसाइकिल से बिहार की ओर जाने वाला है। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह और टीम इटौरा (टेउखर) नहर पटरी करनपुर पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। कुछ समय बाद एक व्यक्ति काले-लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से आता दिखा, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर अभियुक्त ने भागने का प्रयास किया और फिसलकर मोटरसाइकिल गिर पड़ी। खुद को घिरता देख उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, जिससे एसआई धर्मेन्द्र शर्मा बाल-बाल बचे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर पड़ा। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 13:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Encounter: बिहार के साथी संग यूपी के इस जिले में चेन स्नेचिंग करता था लुटेरा, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhNews #CrimeNews #AzamgarhPolice #SubahSamachar