CET 2025: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अभ्यर्थियों को किया सावधान, परिणाम की फर्जी खबरों से रहें सतर्क

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अभ्यर्थियों को सोशल मीडिया पर फैल रही फर्जी खबरों के प्रति आगाह किया है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कर स्पष्ट किया कि CET 2025 ग्रुप C के परिणाम को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरें पूरी तरह गलत और भ्रामक हैं। आयोग ने अभी तक न तो कोई परिणाम घोषित किया है और न ही इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी की है। चेयरमैन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे ऐसी फर्जी खबरों पर ध्यान न दें और भ्रमित न हों। उन्होंने सलाह दी कि किसी भी जानकारी के लिए केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.inपर भरोसा करें और नियमित रूप से इसे चेक करते रहें। HSSC चेयरमैन का बयान हिम्मत सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि अभ्यर्थी ध्यान दें! सोशल मीडिया पर CET 2025 ग्रुप C के परिणाम को लेकर कुछ भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि आयोग ने अभी कोई परिणाम या सूचना जारी नहीं की है। कृपया ऐसी खबरों से सावधान रहें और केवल आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.inपर दी गई जानकारी पर भरोसा करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 10:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CET 2025: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अभ्यर्थियों को किया सावधान, परिणाम की फर्जी खबरों से रहें सतर्क #CityStates #Haryana #Chandigarh-haryana #Chandigarh #CetResultDate2025 #CetHaryana #SubahSamachar