Kerala: 'मुस्लिमों से दूसरे दर्जे के नागरिकों की तरह व्यवहार कर रही केंद्र सरकार', केरल सीएम ने ऐसा क्यों कहा?
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मुसलमानों से दूसरे दर्जे के नागरिकों की तरह व्यवहार कर रही है। केरल सीएम ने कहा कि केंद्र की कई नीतियां और कानून जैसे नागरिकता कानून, नया वक्फ कानून, मुसलमानों को मुख्यधारा से अलग करते हैं। केरल सीएम ने 'केरल मुस्लिम जमात' द्वारा आयोजित 'केरल यात्रा' कार्यक्रम के समापन पर यह बात कही। केरल यात्रा 1 जनवरी को कासरगोड से शुरू होकर पूरे प्रदेश में होते हुए तिरुवनंतपुरम में समाप्त हुई। क्या-क्या बोले सीएम विजयन सीएम विजयन ने अपने संबोधन में कहा, धर्मनिरपेक्षवाद, लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों पर आज देश में खतरा मंडरा रहा है। देशभर में अल्पसंख्यक समुदाय जैसे मुस्लिम और ईसाइयों और उनके पूजा स्थलों पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में बहुसंख्यक सांप्रदायिकता, अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता से नहीं लड़ सकती, क्योंकि दोनों ताकतें एक दूसरे को बढ़ावा देती हैं। ऐसे में धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करके ही इससे बचा जा सकता है। वामपंथी नेता ने कहा कि केरल में पूर्व में कई निर्मम सांप्रदायिक दंगे और संघर्ष हुए, लेकिन एलडीएफ सरकार के कड़े रुख के चलते अब ये सब खत्म हो गया है। सीएम ने कहा कि लोगों को धर्म के आधार पर बांटने वाली ताकतों के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष वीडी सतीशन भी शामिल हुए। वीडी सतीशन ने कहा, किसी भी सांप्रदायिकता के प्रति तुष्टीकरण की रणनीति अपनाकर या इसके प्रति नरम रुख अपनाना भी बेहद खतरनाक है। कांथापुरम ए पी अबू बकर मुसलियार के नेतृत्व में 'केरल यात्रा' निकाली गई, जिसकी सीएम विजयन ने तारीफ की और इसे सही दिशा में उठाया गया कदम बताया। सीएम ने कहा, 'इस दौर में जब धर्म या नस्ल के आधार पर लोगों को अलग करने के जानबूझकर प्रयास किए जा रहे हैं, तो ऐसे कदम इसके खिलाफ एक बड़ा बचाव हैं।' ये भी पढ़ें-BMC Election Results:साथ आए ठाकरे बंधु, फिर क्यों रह गए जीत से दूर गठबंधन को पारंपरिक गढ़ों में मिली बढ़त
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 09:20 IST
Kerala: 'मुस्लिमों से दूसरे दर्जे के नागरिकों की तरह व्यवहार कर रही केंद्र सरकार', केरल सीएम ने ऐसा क्यों कहा? #IndiaNews #National #Kerala #KeralaCm #PVijayan #Muslims #KeralaYatra #SubahSamachar
