Meerut News: सेंट्रल मार्केट के मामले में अब 27 को होगी सुनवाई
मेरठ। सेंट्रल मार्केट के मामले में आवासीय भवनों में व्यावसायिक गतिविधियों पर कार्रवाई को लेकर 27 जनवरी को मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। शुक्रवार को मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन मामला लिस्टिंग पर नहीं आ पाया। आरटीआई कार्यकर्ता लोकेश खुराना ने बताया कि मामले की गंभीरता से अदालत को अवगत कराते हुए अर्जेंसी प्रार्थना पत्र दिया गया। इस पर सर्वोच्च अदालत के न्यायाधीश जेबी पारदीवाला व केवी विश्वनाथन की खंडपीठ ने अगली तिथि नियत कर दी है।आवास एवं विकास परिषद की स्कीम नंबर सात योजना के तहत शास्त्रीनगर आता है। सेंट्रल मार्केट के आवासीय भवन 661/6 में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर 17 दिसंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे। लगातार नोटिस और कागजी कार्रवाई के बाद 25 व 26 अक्तूबर को इसे ध्वस्त कर दिया गया। आरटीआई कार्यकर्ता लोकेश खुराना की ओर से ध्वस्तीकरण पूरी तरह से न किए जाने की बात कहते हुए अवमानना याचिका दायर की गई। इस मामले में एक दिसंबर को सर्वोच्च न्यायालय ने दो महीने में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दो महीने में रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए थे। दूसरी ओर व्यापारी पक्ष ने लोकेश खुराना पर आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ आरोप तय करने की याचिका भी दायर की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 16:47 IST
Meerut News: सेंट्रल मार्केट के मामले में अब 27 को होगी सुनवाई #CentralMarketIssue #HearingOn27 #SubahSamachar
