Onion Price: प्याज के बढ़ते रेट को रोकने के लिए सरकार ने शुरू की ब्रिकी, दिल्ली समेत  इन शहरों में खोले स्टॉल

त्योहार सीजन के पहले आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। इससे आम आदमी को बचाने के लिए सरकार ने कदम उठाना शुरू कर दिए है। खुदरा बाजार में बढ़ते प्याज के दाम को कंट्रोल करने करने के लिए सरकार ने स्टॉल खोल दिए है। इससे आम आदमी को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। सरकार का कहना है कि, सब्सिडी वाले प्याज की कीमत 24 रुपये प्रति किलोग्राम रखी गई है, ताकि खुदरा बाजार में बढ़ती कीमतों का उपभोक्ताओं पर असर न दिखे। इन प्याज की बिक्री सरकार मोबाइल वैन के जरिये करेगी। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने नेफेड भारत चावल, भारत आटा एवं प्याज की ब्रिकी की तीसरे चरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नेफेड ने पहली बार अपने ट्रैक एंड ट्रेस सॉफ्टवेयर के साथ एक समर्पित बिलिंग एप्लीकेशन भी लागू किया। मंत्री ने कहा कि, केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में 24 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती (सब्सिडी) दर पर प्याज की बिक्री शुरू की है। शुक्रवार से सब्सिडी वाले प्याज की बिक्री चेन्नई, गुवाहाटी और कोलकाता तक बढ़ा दी जाएगी और दिसंबर तक जारी रहेगी। प्याज बिक्री के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन शहरों में सहकारी संस्थाओं नेफेड (नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया), एनसीसीएफ (नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया) और केंद्रीय भंडार के माध्यम से बफर स्टॉक से लगभग 25 टन प्याज बेचा जाएगा। मंत्री ने बताया कि, जिन स्थानों पर प्याज की खुदरा कीमत 30 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हैं, वहां प्याज 24 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा। इन सब्सिडी वाले प्याज की बिक्री शुक्रवार से चेन्नई, गुवाहाटी और कोलकाता तक बढ़ा दी जाएगी और दिसंबर तक जारी रहेगी। फिलहाल दिल्ली सहित तीन शहरों में इसकी बिक्री शुरू की जा चुकी है। यहां मोबाइल वैन के जरिये लोगों तक सब्सिडी वाला प्याज पहुंचाया जा रहा है। मंत्री का कहना है कि, सरकार की प्राथमिकता खाद्य महंगाई को नियंत्रण में रखना है और मूल्य स्थिरीकरण उपायों के माध्यम से विभिन्न प्रत्यक्ष हस्तक्षेपों ने हाल के महीनों में महंगाई को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जब भी खुदरा बाजार में प्याज की कीमत बढ़ जाती है तो उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए सरकार इस बफर का स्टॉक का इस्तेमाल करती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Onion Price: प्याज के बढ़ते रेट को रोकने के लिए सरकार ने शुरू की ब्रिकी, दिल्ली समेत  इन शहरों में खोले स्टॉल #IndiaNews #National #SubahSamachar