Mathura News: मां कात्यायनी मंदिर का शताब्दी समारोह 29 से

वृंदावन। राधा बाग स्थित मां कात्यायनी शक्ति पीठ मंदिर का शताब्दी समारोह 29 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। समारोह की शुरुआत श्रीमद्भागवत कथा के साथ होगी। राधा रमण मंदिर के सेवायत श्री वत्स गोस्वामी भक्तजनों को कथा का रसपान कराएंगे। इस अवसर पर 29 जनवरी को मंदिर से कथा स्थल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। कात्यायनी ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश, सचिव रविदयाल, पूर्व सचिव नरेश दयाल एवं ट्रस्टी संजय बहादुर ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पांच फरवरी (माघी पूर्णिमा) को मां कात्यायनी मंदिर के सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसी क्रम में 29 जनवरी से 5 फरवरी तक शताब्दी वर्ष उत्सव 2023 मनाया जा रहा है। उत्सव के दौरान मंदिर परिसर में ही ठाकुर राधारमण मंदिर के सेवायत एवं विश्व प्रसिद्ध कथा व्यास श्रीवत्स गोस्वामी महाराज 29 जनवरी से 4 फरवरी तक प्रतिदिन अपराह्न 3 से सायं 6:30 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण मां कात्यायनी और उनके भक्तों को कराएंगे। समारोह में मंदिर परिसर में शतचंडी महायज्ञ भी शुरू होगा। मां कात्यायनी को 56 भोग भी अर्पित होंगे। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को सुबह 10 से 11:30 बजे तक विशेष चार आरती होंगी। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के बारे में उन्होंने बताया कि बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए मंदिर के आंगन में लोहे के जाल से डलवा दिया गया है। इससे श्रद्धालुओं के हाथों के बैग छीनने और आंखों से चश्मा उतारकर नहीं ले जाने की घटना नहीं होती है। उन्होंने बताया कि कथा पंडाल के आसपास लंगूर बंदरों की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि शताब्दी उत्सव में प्रमुख संतों, सांसद, विधायकों समेत अधिकारियों, बुद्धिजीवियों, व्यापारी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 18:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura News: मां कात्यायनी मंदिर का शताब्दी समारोह 29 से #MathuraNews #CentenaryCelebrationsOfMaaKatyayaniTempleFromTomorrow #SubahSamachar