Cement plants Issue: ट्रक ऑपरेटरों ने स्वारघाट में निकाली रोष रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अदाणी समूह के रवैये से आक्रोशित ट्रक ऑपरेटरों ने वीरवार को स्वारघाट में रोष रैली निकाली। रैली में किरतपुर ट्रक यूनियन का भी साथ मिला। रैली के बाद एसडीएम स्वारघाट को ज्ञापन सौंपकर सरकार से सीमेंट प्लांट को जल्द शुरू करवाने की मांग की गई। कहा कि विवाद न सुलझा तो ट्रक ऑपरेटर बड़ा आंदोलन करेंगे। रोष रैली में बीडीटीएस के वार्ड श्री नयनादेवी, तनबौल, छड़ोल, कल्लर और जबली के सैकड़ों ट्रक ऑपरेटर शामिल हुए। स्वारघाट बाजार से शुरू हुई रैली एसडीएम कार्यालय में खत्म हुई। रैली में ट्रक ऑपरेटरों ने जमकर नारेबाजी भी की। बीडीटीएस के चेयरमैन लेख राम वर्मा, बीडीटीएस के प्रधान राकेश ठाकुर, सदस्य विजय शर्मा ने कहा कि एसीसी बरमाणा और दाड़लाघाट का अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद होने से हजारों ट्रक ऑपरेटरों के साथ-साथ ढाबा, मेकेनिक, स्पेयर पार्ट आदि का कारोबार ठप हो चुका है। हजारों लोगों को रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। बैंकों की किस्त देना भी मुश्किल हो गया है। अभी वार्ता सरकार से चल रही है, जिसका परिणाम 8 जनवरी को आ जाएगा। यदि परिणाम सार्थक रहा तो सरकार का धन्यवाद करेंगे अन्यथा सभी ट्रक ऑपरेटर एक बड़े जन आंदोलन के लिए भी तैयार हैं। वहीं, ट्रक ऑपरेटरों ने अदाणी का पुतला बनाकर उसे पूरे घंडालवीं (लदरौर) बाजार में घुमाया। उसके बाद पुतले को जला दिया। इस दौरान अदाणी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 20:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cement plants Issue: ट्रक ऑपरेटरों ने स्वारघाट में निकाली रोष रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन #CityStates #Shimla #CementPlantsIssue #CementPlantsIssueBilaspur #CementPlantsIssueSolan #TruckOperatorsRallySolan #TruckOperatorsProtest #TruckOperatorsBilaspur #SubahSamachar