Cement Crisis: बिलासपुर में उग्र ट्रक ऑपरेटरों का प्रदर्शन, एसीसी सीमेंट से लदे ट्रकों में की तोड़फोड़

सीमेंट मालभाड़े को लेकर चल रहा अदाणी समूह और ट्रक ऑपरेटरों में विवाद थम नहीं रहा। शुक्रवार को बिलासपुर में ट्रक ऑपरेटरों के धरना प्रदर्शन में खूब हंगामा हुआ। उग्र ट्रक ऑपरेटरों ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से जा रहे सीमेंट से भरे कुछ ट्रक रोके। प्रदर्शनकारियों ने ट्रकों में तोड़-फोड़ की और सीमेंट के कुछ बैग फाड़कर सीमेंट हाईवे पर फेंक दिया। ट्रक ऑपरेटरों ने शहीद स्मारक के बाहर एसीसी और अंबुजा सीमेंट प्लांट के मालिक गौतम अदाणी का पुतला भी जलाया। इसके बाद जिला ट्रक ऑपरेटर सभा बिलासपुर (बीडीटीएस) के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और बताया कि अब और सहन नहीं करेंगे। कोई अप्रिय घटना होती है तो प्रशासन और सरकार जिम्मेवार होगी। हंगामे के दौरान हाईवे पर दोनों और जाम लग गया। तय समय अनुसार सुबह 11:00 बजे ट्रक ऑपरेटर, महिला मंडल, व्यापार मंडल और अन्य कई संस्थाओं के पदाधिकारी बीडीटीएस के बैनर तले लक्ष्मी नारायण मंदिर में इकट्ठा हुए। 11:30 बजे रैली शुरू हुई। इसमें गो बैक अदाणी, अदाणी-सदाणी नहीं चलेंगे जैसे नारे लगाते हुए ट्रक ऑपरेटर बस अड्डा चौक, चंपा पार्क चौक, मेन मार्केट होते हुए 12:30 बजे कॉलेज चौक पहुंचे। वहां से हाईवे पर होते हुए रैली आगे बढ़ी तो ऑपरेटरों ने एसीसी सीमेंट लदे ट्रक रोके। कुछ लोगों ने पुलिस के सामने ट्रक की हेड लाइट तोड़ दी और कुछ ने सीमेंट के बैग फाड़कर हाईवे पर फेंक दिए। इसके बाद ऑपरेटर हाईवे पर आधा घंटा बैठकर नारेबाजी करते रहे। इसके बाद नारेबाजी करते दोबारा चंपा पार्क पहुंचे। वहां भी एक सीमेंट से भरे ट्रक का तिरपाल फाड़ दिया और सीमेंट हाईवे पर फेंक दिया। इसी बीच बीडीटीएस पदाधिकारी चंगर सेक्टर में शहीद स्मारक पहुंचे और अदाणी का पुतला जलाया। 1:30 बजे बीडीटीएस पदाधिकारियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और सीमेंट प्लांट का ताला खुलवाने की मांग की। बीडीटीएस के अध्यक्ष लेखराम वर्मा ने कहा कि अदाणी समूह ने प्लांट को गैरकानूनी तरीके से बंद किया है। अदाणी पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। कहा, अदाणी डर का माहौल बनाना बंद करे। जैसे प्लांट पहले चल रहा था, वैसे उसे फिर चलाए। उसके बाद वार्ता करेंगे। अन्यथा अदाणी के खिलाफ लड़ाई हिमाचल से शुरू हो गई है। उपायुक्त परिसर में करीब दो घंटे धरना देने के बाद ट्रक ऑपरेटर वापस चले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 12:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cement Crisis: बिलासपुर में उग्र ट्रक ऑपरेटरों का प्रदर्शन, एसीसी सीमेंट से लदे ट्रकों में की तोड़फोड़ #CityStates #Bilaspur #HimachalPradesh #Shimla #SubahSamachar