Rishikesh News: रजत जयंती पर आतिशबाजी कर मनाई खुशी
डोईवाला। उत्तराखंड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रेमनगर बाजार क्षेत्र के लोगों ने कैंडिल जलाकर प्रकाश किया और आतिशबाजी कर खुशी मनाई। रविवार को प्राचीन शिव मंदिर प्रेमनगर बाजार क्षेत्र में लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किया। सामूहिक रूप से उत्तराखंड की बेहतरी और मजबूती के लिए संकल्प लेकर काम करने की बात कही गई। समाजसेवी अवतार सिंह सैनी ने कहा कि राज्य बनने के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में विकास तेजी से हुआ और लोगों की आर्थिकी मजबूत हुई। लोकहितकारी परिषद अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद लोगों को रोजगार और स्वयं को आगे बढ़ाने का मौका मिला। इस दौरान संजीव लोधी, नगर पालिका सभासद सुनीता सैनी, गजेन्द्र चौहान, राहुल लोधी, सतीश शर्मा, कन्हैया चौहान, लच्छीराम लोधी, विनय जिंदल, अग्रिम यादव, लश्कर सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:29 IST
Rishikesh News: रजत जयंती पर आतिशबाजी कर मनाई खुशी #CelebratedSilverJubileeWithFireworks #SubahSamachar
