Meerut News: झुग्गी बस्ती के बच्चों के साथ मनाई खुशियों की दीपावली
मेरठ। नीव संस्था और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बुधवार को लालकुर्ती स्थित झुग्गी बस्ती क्षेत्र में खुशियों की दीपावली कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. उपदेश वर्मा ने बच्चों को दीपावली का महत्व समझाते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के वनवास से अयोध्या लौटने पर दीप जलाए गए थे, तभी से दीपावली प्रकाश और प्रेम का प्रतीक बनकर मनाई जाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट हरिदत्त वर्मा ने की। जब विश्वविद्यालय और सामाजिक संस्था मिलकर समाज के वंचित वर्गों तक पहुंचती हैं, तभी शिक्षा का असली उद्देश्य पूरा होता है। इस दौरान शिवालिका चौहान, विश्वविद्यालय के शोध निदेशक प्रो. वीरपाल सिंह, उनके बच्चे अनन्या व विक्की, प्रो. रीना तोमर व उनका परिवार, डॉ. दीप्ति एवं अंकुर, दुर्गेश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:44 IST
Meerut News: झुग्गी बस्ती के बच्चों के साथ मनाई खुशियों की दीपावली #CelebratedDiwaliWithSlumChildren #SubahSamachar