CEA Nageswaran: 'वास्तविक वृद्धि लक्ष्य पूरा होगा, GDP में थोड़ी गिरावट संभव', विकास दर को लेकर सरकार का आकलन

भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार वीअनंत नागेश्वरन ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में महंगाई कम रहने की उम्मीद के चलते बजट में अनुमानित 10.1% नॉमिनल जीडीपीवृद्धि से थोड़ी गिरावट हो सकती है। हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि वास्तविक जीडीपीका लक्ष्य 6.3% से 6.8% के बीच जरूर पूरा होगा। इस दौरान नॉमिनल जीडीपी और वास्तविक जीडीपी में अंतर पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा किनॉमिनल जीडीपी में महंगाई का प्रभाव शामिल होता है, जिससे कीमतें बढ़ने पर जीडीपी अधिक दिखाई देती है। वहीं, वास्तविक जीडीपीमहंगाई को समायोजित करके तैयार की जाती है, जिससे अर्थव्यवस्था की असल स्थिति सामने आती है। देश में महंगाई कम होने की संभाना नागेश्वरन ने आगे जीडीपी के नए दरों सेदेश में महंगाई कम होनेकी संभावनाओंपर जोर दिया। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे महंगाई दर कम होगीक्योंकि खरीफ फसल अच्छी रहने की उम्मीद है और जीएसटी परिषद ने हाल ही में 400 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स घटाया है, जिससे कीमतें नीचे आएंगी। साथ ही, फरवरी के बजट में दिए गए इनकम टैक्स राहत से आम लोगों की जेब में ज्यादा पैसा बचेगा, जिससे घरेलू खपत में इजाफा होगा। ये भी पढ़ें:-GST Reforms: फुटवियर-एफएमसीजी और ग्रॉसरी रिटेलर्स को सबसे ज्यादा होगा फायदा, कीमतें घटने से बढ़ेगी मांग कैसे मिलेगी आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार इसके साथ ही आगेनागेश्वरन ने बताया किवित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 8.8% की नॉमिनल जीडीपीवृद्धि दर्ज हुई है, जो पहले की उम्मीद (8% से 8.5%) से बेहतर रही। उन्होंने कहा कि कम महंगाई और कर राहत से उपभोग बढ़ेगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी। जीएसटी सुधारों पर क्या बोले नागेश्वरन इसके अलावा जीएसटीसुधारों पर बोलते हुए नागेश्वरन ने कहा कि इस बार जीएसटीदरों को चार से घटाकर दो किया गया है और प्रक्रियाएं भी सरल की गई हैं। इससे ना सिर्फ खुदरा (B2C), बल्कि व्यवसाय से व्यवसाय (B2B) लेनदेन पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि मजबूत घरेलू मांग और नीतिगत सुधारों के चलते भारत की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार आगे भी बनी रहेगी, भले ही वैश्विक चुनौतियां कुछ हद तक असर डालें। ये भी पढ़ें:-GST Reforms: जीएसटी सुधारों पर सीतारमण ने राज्यों का जताया आभार, विपक्ष पर लगाया देश को 'गुमराह' करने का आरोप अमेरिकी टैरिफ को लेकर क्या बोले नागेश्वरन हालांकि, दूसरी ओरउन्होंने इस बात को लेकर भीचेतावनी दीकि अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% तक का टैरिफ लगाने से दूसरी तिमाही में कुछ दबाव आ सकता है। अमेरिका ने यह कदम भारत द्वारा रूस से कच्चा तेल खरीदने और कुछ पुराने व्यापार अवरोधों को न हटाने के चलते उठाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 14:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CEA Nageswaran: 'वास्तविक वृद्धि लक्ष्य पूरा होगा, GDP में थोड़ी गिरावट संभव', विकास दर को लेकर सरकार का आकलन #IndiaNews #BusinessDiary #National #Gdp #NominalGdp #RealGdp #VAnanthaNageswaran #ChiefEconomicAdvisor #GdpNews #SubahSamachar