Anil Chauhan: सीडीएस बोले- जब संघर्ष हो...तो हमारे पास तकनीकी श्रेष्ठता होनी चाहिए ताकि हम जीत भी सकें

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को इस बात पर जोर दिया कि देश के पास संघर्ष में अपने दुश्मनों की रक्षा करने और उन पर विजय पाने के लिए "तकनीकी विशेषज्ञता और श्रेष्ठता" होनी चाहिए, क्योंकि युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता। दिल्ली रक्षा संवाद सम्मेलन 2025 में बोलते हुए उन्होंने कहा, मौलिक सत्य अपरिवर्तित रहता है; युद्ध हमेशा जीत के बारे में ही होता है, चाहे आप भूगोल का इस्तेमाल करें या तकनीक का। हमारी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि जब संघर्ष हो, जैसा कि अनिवार्य रूप से होगा, तो हमारे पास अपने देश की रक्षा करने और विजय पाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता और श्रेष्ठता हो। खबर अपडेट हो रही है.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 20:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Anil Chauhan: सीडीएस बोले- जब संघर्ष हो...तो हमारे पास तकनीकी श्रेष्ठता होनी चाहिए ताकि हम जीत भी सकें #IndiaNews #National #CdsAnilChauhan #AnilChauhan #IndianArmy #SubahSamachar