Delhi Blast: दिल्ली धमाके से पहले डॉक्टर उमर पहुंचा था मोबाइल शॉप, फरीदाबाद से सामने आया नया CCTV फुटेज
दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए कार बम धमाके की जांच में एक और महत्वपूर्ण सुराग मिला है। मुख्य आरोपी आतंकी डॉक्टर उमर नबी का फरीदाबाद की एक मोबाइल रिपेयर शॉप पर सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जहां वह मोबाइल फोन चार्ज कराता हुआ दिख रहा है। वीडियो में उमर दुकानदार को अपने बैग से एक मोबाइल निकाल कर देते हुए दिख रहा है।यह फुटेज धमाके से ठीक पहले का है, जिसमें उमर काले बैग के साथ दुकानदार से बात करता दिखा, जो साजिश की नई कड़ी जोड़ता है। उमर को पाकिस्तानी हैंडलर से मिल रही थीं हिदायतें अल-फलाह यूनिवर्सिटी परिसर से 30 अक्तूबर को जम्मू कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने डॉ. मुज्जमिल अहमद गनेई उर्फ मुसैब को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान दिल्ली में आई 20 कार से बम धमाका करने वाला डॉ. उमर भी यूनिवर्सिटी परिसर में ही मौजूद था। आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पुलिस डॉ. मुज्जमिल को गिरफ्तार कर यहां से ले गई और उसके कुछ देर बाद ही डॉ. उमर भी यहां से भाग गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 13:53 IST
Delhi Blast: दिल्ली धमाके से पहले डॉक्टर उमर पहुंचा था मोबाइल शॉप, फरीदाबाद से सामने आया नया CCTV फुटेज #CityStates #Faridabad #FaridabadNews #DelhiBlast #DelhiNews #SubahSamachar
