UP: व्यापारी से लूट लिया आई-फोन, सीसीटीवी से लगा सुराग...पुलिस ने छह घंटे में दबोचे तीन शातिर
आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अमल गार्डन के पास घर के पास टहल रहे एक व्यक्ति से आईफोन लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के 6 घंटे बाद पकड़ लिया। बदमाश सीसीटीवी फुटेज में आ गए थे। वह पहचान होने पर पकड़े गए। वहीं शाहगंज में भी एक व्यापारी से मोबाइल लूट की गई। हालांकि आरोपी नहीं पकड़े गए हैं। सिकंदरा थाना क्षेत्र के बजरंग विहार निवासी कुंवर गौरव प्रताप सिंह से 28 नवंबर की शाम को 7 बजे लूट हुई थी। वह घर के पास टहल रहे थे। इस दौरान पीछे से एक बाइक पर तीन बदमाश आए। झपट्टा मारकर गाैरव प्रताप का आईफोन छीन लिया। उन्होंने शोर मचाया मगर आरोपी भागने में सफल रहे। उन्होंने 1 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसमें आरोपियों की बाइक नजर आ गई। आरोपियों के बारे में पता चल गया। इस पर 6 घंटे बाद ही पुलिस ने तीन आरोपियों नगला बेर, जगदीशपुरा निवासी अरुण पुत्र रवि प्रकाश, सेक्टर आठ निवासी विशाल पुत्र सतीश और नगला अजीता निवासी विशाल को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, खेरिया मोड़ स्थित नगला पोपा निवासी बोहरन सिंह 27 नवंबर की सुबह 9 बजे भरतपुर जाने के लिए खेरिया मोड़ के पास बस का इंतजार कर रहे थे। उनकी भरतपुर में दुकान है। वह रोजाना बस से जाते हैं। इसके लिए बस परिचालकों से भी बात करते हैं। घटना वाले दिन भी फोन पर बस परिचालक से बात करने लगे। इसी दौरान पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आ गए। उन्होंने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया। इस पर उन्होंने शोर मचाया और दाैड़कर पीछा भी किया। मगर आरोपी बाइक से भागने में सफल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 05:09 IST
UP: व्यापारी से लूट लिया आई-फोन, सीसीटीवी से लगा सुराग...पुलिस ने छह घंटे में दबोचे तीन शातिर #CityStates #Agra #UttarPradesh #IphoneSnatchingAgra #CctvEvidence #SikandraPolice #MobileRobbery #SuspectsArrested #ShahganjSnatching #Bike-borneThieves #आईफोनलूट #आगरासिकंदराघटना #सीसीटीवीफुटेज #SubahSamachar
