जिले के सभी अस्पतालों में सीसीटीवी और बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य: धनसिंह

हल्द्वानी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों से एमडी और एमएस कर बांड तोड़ने वालों को ढाई करोड़ रुपये भरने होंगे जबकि एमबीबीएस बांड तोड़ने वालों को एक करोड़ रुपये सरकार को देने होंगे। राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित तरंग कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह बात कही। कहा कि राज्य के चारों मेडिकल कालेजों में चिकित्सा अधिकारियों (एमएस) की नियुक्ति के निर्देश दिए गए हैं। 339 असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए साक्षात्कार हो चुुके हैं। 26 जनवरी तक असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति कर दी जाएगी। राज्य में नर्सों की भर्ती मार्च से पहले हो जाएगी। 26 जनवरी से पहले मेडिकल कालेजों में पूरी फैकल्टी आ जाएगी। अल्मोड़ा और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी दूर करने के लिए उनके वेतनमान में 50 फीसदी की अतिरिक्त वृद्धि कर दी है। कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है जो 50 फीसदी अतिरिक्त वेतनमान दे रहा है। सरकार का प्रयास है कि हर व्यक्ति की डिजिटल आईडी बनाई जाएगी जिसमें स्वास्थ्य समेत सभी डिटेल रहेंगी। उन्होंने बताया कि कॉलेजों में नर्सिंग स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए 2900 नर्सों की भर्ती मार्च से पहले की जाएगी। जिले के सभी अस्पतालों में लगाएं सीसीटीवीहल्द्वानी। मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आने वाली योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी अस्पतालों में सीसीटीवी और बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने के निर्देश सीएमओ को दिए। उन्होंने 108 आपातकालीन सेवा के रिस्पांस समय को और कम करने, मातृत्व मृत्यु दर रोकने के लिए ठोस उपाय करने और 100 प्रतिशत संस्थागत प्रसव के लिए आम जनमानस को जागरुक करने के निर्देश दिए।मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों की पूर्ति की कवायद चल रही है। जिले में बन रहे 136 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की जानकारी लेते हुए अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा। प्रत्येक ब्लॉक में डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था और उनके आवास की व्यवस्था करने, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से गांव में स्वास्थ्य चौपाल लगाए जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर सचिव अमनदीप कौर, निदेशक डॉ. विनीता साह, डॉ. सरोज नैथानी सहित समस्त ब्लॉकों के मेडिकल अधिकारी उपस्थित रहे। आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या बढ़ाएं, टीबी रोगियों को गोद लेंहल्द्वानी। स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। बताया कि प्रदेश में लगभग 49.31 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके है और 6.50 लाख लोग कार्ड का लाभ ले चुके हैं। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि जिले में 4.61 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं और तीन लाख कार्ड और बनने हैं। मंत्री धन सिंह ने संयुक्त अस्पताल रामनगर, बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल, महिला और बेस अस्पताल हल्द्वानी के अलावा एसटीएच में शिविर लगाकर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश सीएमओ को दिए। प्राचार्य डॉ अरूण जोशी ने बताया कि आयुष्मान मद की 27 करोड़ धनराशि अस्पताल को अवमुक्त हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वेच्छा से सभी को एक-एक टीबी रोगी को गोद लेने के निर्देश देते हुए इस कार्य की मानिटरिंग समय-समय पर करने को भी कहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Haldwani



जिले के सभी अस्पतालों में सीसीटीवी और बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य: धनसिंह #Haldwani #SubahSamachar