सीसीएसयू: पीजी एनईपी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं एक दिसंबर से
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने एनईपी-2020 के तहत संचालित परास्नातक पाठ्यक्रमों तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं (मुख्य बैक एवं ईएक्स) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षाएं एक दिसंबर से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय परिसर एवं उससे संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए यह परीक्षा समय-सारणी पत्र के साथ संलग्न की गई है। मुख्य परीक्षा के साथ बैक पेपर और एक्स छात्रों को भी शामिल होने का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टाइम टेबल को वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। छात्र अपने संबंधित विभागों से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिसूचना में उल्लेख है कि एनईपी-2020 के अंतर्गत प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं का अलग से कार्यक्रम शीघ्र निर्गत किया जाएगा, जिससे नए सत्र के छात्रों को भी राहत मिलेगी। संवाद----------------------आज से 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ भरे जाएंगे विषम सेमेस्टर परीक्षा फार्मसीसीएसयू की ओर से भरवाएं जा रहे विषम सेमेस्टर परीक्षा फार्म में विश्वविद्यालय ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया था, लेकिन अब 11 में 12 नवंबर को 250 रुपए विलंब शुल्क के साथ यह परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा तिथि निर्धारित कर दी गई है और परीक्षाएं समय से शुरू होंगी। इसमें इस वर्ष प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म शामिल नहीं हैं। विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कॉलेजों में संचालित पाठ्यक्रमों में विषम सेमेस्टर के अब तक दो लाख से अधिक परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं। -------------------सीसीएसयू: कृषि एवं आयुर्वेद पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम जारीसीसीएसयू व उससे संबंधित कॉलेजों एवं परिसरों के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए जून एवं अगस्त माह में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें बीएससी कृषि द्वितीय सेमेस्टर ( कोड-118, 663, 664), चतुर्थ सेमेस्टर (कोड-118, 167, 514) और षष्ठम सेमेस्टर (कोड-045, 118, 514, 564, 663) की जून-2025 परीक्षाओं के साथ-साथ बीएएमएस द्वितीय वर्ष ( कोड-1231) की अगस्त-2025 परीक्षा शामिल है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को सूचित किया है कि ये परिणाम अब विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर उपलब्ध हैं। विद्यार्थी अपने रोल नंबर के माध्यम से आसानी से परिणाम देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं। कुलपति कार्यालय से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि परीक्षा नियंत्रक विभाग ने सभी तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी कर परिणाम समयबद्ध रूप से जारी किए हैं, जिससे विद्यार्थियों को आगे की शैक्षणिक योजनाएं बनाने में सुविधा हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 20:16 IST
सीसीएसयू: पीजी एनईपी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं एक दिसंबर से #Exams #Semester #University #Result #CCSU #Courses #Exams #Released #SubahSamachar
