CBSE: सीबीएसई शुरू करेगा सामुदायिक रेडियो स्टेशन, कक्षा 9-12 के लिए खास शैक्षिक कार्यक्रम भी होंगे प्रसारित

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अपने छात्रों, शिक्षकों और अन्य हितधारकों के लिए एक खास सामुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू करने जा रहा है। हाल ही में हुई बोर्ड की शासी निकाय की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अब सीबीएसई इस रेडियो स्टेशन के लिए आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करने हेतु आवेदन करेगा ताकि यह योजना जल्द से जल्द शुरू हो सके। सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करने के प्रस्ताव को बोर्ड की शासी निकाय ने मंजूरी दे दी है। यह निर्णय लिया गया है कि सामुदायिक रेडियो लाइसेंस के लिए आवेदन तैयार करने और उस पर कार्रवाई करने के लिए हितधारकों और विशेषज्ञों के साथ अगले छह महीनों में परामर्श बैठकें आयोजित की जाएंगी।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 09:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National Cbse



CBSE: सीबीएसई शुरू करेगा सामुदायिक रेडियो स्टेशन, कक्षा 9-12 के लिए खास शैक्षिक कार्यक्रम भी होंगे प्रसारित #Education #National #Cbse #SubahSamachar