CBSE: सीबीएसई ने शुरू की अभिव्यक्ति शृंखला , छात्र लेखन से बताएंगे; ग्रामीण भारत को कैसे बनाएं सशक्त
Rural Development: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूली बच्चों से ग्रामीण भारत मजबूत बनाने के विजन बताने की कवायद शुरू की है। इसके लिए बोर्ड ने छात्रों को ग्रामीण भारत को मजबूत बनाने के लिए अपनी अभिव्यक्ति देने का अवसर दिया है। बोर्ड ने तीसरी से बारहवीं तक के छात्रों के लिए खेत से भविष्य तकः ग्रामीण भारत को मजबूत बनाना थीम पर एक अभिव्यक्ति श्रृंखला को शुरू किया है। स्कूल स्तर पर इसका संचालन सात नवंबर से शुरू हो चुका है जो कि 20 नवंबर तक होगा। इस अवधि में स्कूलों को कक्षाओं की श्रेणी के हिसाब से हिंदी व अंग्रेजी में विषय भी सुझाए गए हैं। इस संबंध में स्कूलों को अभिव्यक्ति श्रृंखला के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें हिस्सा लेकर बच्चे निबंध व कविता के माध्यम से विचार व्यक्त करते हैं। इन गतिविधियों में हिस्सा लेने पर विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। इस अभिव्यक्ति श्रृंखला में कक्षा तीन से लेकर 12वीं के छात्र भाग ले सकते हैं। इस श्रृंखला का आयोजन चार श्रेणी में किया जाएगा। पहली श्रेणी में तीसरी से पांचवी, दूसरी श्रेणी में छठी से आठवीं, तीसरी श्रेणी में नौवीं से दसवीं व चौथी श्रेणी में 11वीं से बारहवीं कक्षा के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। चारों श्रेणी के लिए अलग-अलग विषय तय किए गए हैं। बोर्ड ने स्कूलों को 20 नवंबर से 30 नवंबर तक गतिविधियों की प्रविष्टियां जमा कराने को कहा है। तीसरी से पांचवीं कक्षा के बच्चे मेरा गांव, मेरी शान किसानःहमारे नायक विषय पर 150 शब्दों में अनुच्छेद लिखेंगे। छठी से आठवीं तक के छात्र खेलों से थाली तक भोजन का सफर, हमारे शहरों को आकार देता ग्रामीण भारत विषय पर 400 शब्दों में निबंध या कविता लिखेंगे। विकास और प्रकृति के बीच संतुलन, ग्रामीण विकास में युवाओं की भूमिका निबंध व कविता लिखनी है। वहीं 11वीं से 12वीं तक के छात्रों को कृषि आधारित उद्योगः भारत के विकास का भविष्य, गांवों का सशक्तीकरणः विकसित भारत की नींव विषय पर निबंध व कविता को लिखना है। छात्र इन्हें हिंदी व अंग्रेजी में लिख सकते हैं। वहीं नौवीं से दसवीं के छात्रों को सतत कृषिःविद्यालयों को छात्रों से प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन कर क्षेत्रीय स्तर के लिए प्रत्येक कक्षा श्रेणी स एक प्रविष्टि को शॉर्टलिस्ट करना है। इस तरह से प्रत्येक स्कूल से चार श्रेणी प्रविष्टियां प्राप्त होंगी। राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं के लिए बोर्ड के प्रत्येक क्षेत्र द्वारा प्रत्येक श्रेणी में 10 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को बोर्ड से उनके पंजीकृत ईमेल पते पर एक ऑनलाइन मेरिट प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 05:32 IST
CBSE: सीबीएसई ने शुरू की अभिव्यक्ति शृंखला , छात्र लेखन से बताएंगे; ग्रामीण भारत को कैसे बनाएं सशक्त #Education #National #SubahSamachar
