CBSE: टीसी पर अब काउंटरसिग्नेचर की जरूरत नहीं, इसे मुख्यालय ने भेजें; सीबीएसई की स्कूलों से अपील
CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) पर काउंटरसिग्नेचर (Countersignature) के लिए अब मुख्यालय या क्षेत्रीय कार्यालय को कोई अनुरोध न भेजें। बोर्ड ने पहले ही यह प्रक्रिया बंद कर दी थी, जिसमें एक सीबीएसई स्कूल से दूसरे सीबीएसई स्कूल में ट्रांसफर के समय टीसी पर काउंटरसिग्नेचर की आवश्यकता होती थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 19:49 IST
CBSE: टीसी पर अब काउंटरसिग्नेचर की जरूरत नहीं, इसे मुख्यालय ने भेजें; सीबीएसई की स्कूलों से अपील #Education #National #Cbse #SubahSamachar
