VIDEO : बरेली में युवती की मौत से पहले का वीडियो वायरल, लात मारते दिख रहा आरोपी युवक
बरेली में राजेंद्र नगर के शोरूम में कार्यरत युवती की मौत के मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस तहरीर नहीं मिलने की बात कह रही है। वहीं युवती की मौत से पहले का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी युवक उसे लात मारते दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद युवती के भाई ने हत्या की आशंका जताई थी। भाई ने बताया कि उन्होंने थाना प्रेमनगर में तहरीर दी है। प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 17:54 IST
बरेली में युवती की मौत से पहले का वीडियो वायरल, लात मारते दिख रहा आरोपी युवक #SubahSamachar