Rohtak News: सीबीएसई ने कक्षा बारहवीं के कुछ विषयों की परीक्षा तारीख में किए बदलाव

रोहतक। सीबीएसई की ओर से बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तारीख में बदलाव किए गए हैं। बोर्ड ने संशोधित डेटशीट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। कक्षा बारहवीं के कुछ विषयों की परीक्षा तारीख में बदलाव किए गए हैं। इसमें उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत, कर्नाटक संगीत की परीक्षा शामिल हैं। यह परीक्षाएं पहले चार अप्रैल को आयोजित होनी थी, अब यह 27 मार्च को आयोजित की जाएंगी। जबकि बाकी विषयों के लिए पहले वाली डेटशीट ही मान्य होगी। बोर्ड की ओर से जारी की गई संशोधित डेटशीट को कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए मिलेगा अतिरिक्त समयज्यादातर परीक्षाओं के लिए कक्षा बारहवीं की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि कुछ विषयों की परीक्षाओं के लिए समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा।वर्जन- सीबीएसई बोर्ड की ओर से संशोधित डेटशीट के अनुसार कक्षा बारहवीं के कुछ विषयों की परीक्षा चार अप्रैल को आयोजित होनी थी, अब यह परीक्षा 27 मार्च को आयोजित कर ली जाएंगी। अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सीबीएसई की ओर से कक्षा दसवीं की डेटशीट में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।- डॉ. अरुणा तनेजा, सीबीएसई कोऑर्डिनेटर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: सीबीएसई ने कक्षा बारहवीं के कुछ विषयों की परीक्षा तारीख में किए बदलाव #Students #CBSE #10thAnd12th #ExaminationDateChange #SubahSamachar