CBSE Board: जिले के 55 केंद्रों पर परीक्षा देंगे 10वीं व 12वीं के 46478 छात्र-छात्राएं, 24 बच्चे पर 2 निरीक्षक

CBSE Board: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं एक महीने बाद 17 फरवरी से शुरू होंगी। इसके लिए जिले में 55 केंद्र बनाए गए हैं। इन 55 केंद्रों पर कुल 46478 छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देंगे। इसमें कक्षा 10 के 22932 और कक्षा 12 के 23546 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इस बार साल 2025 की तुलना में ज्यादा और 2024 से कम छात्र परीक्षा दे रहे हैं। जिले में सीबीएसई विद्यालयों की संख्या 166 है। इनमें से बोर्ड परीक्षा के लिए 55 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। इन विद्यालयों में कुल 46478 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। पिछली बार की बोर्ड परीक्षा में सिर्फ 49 केंद्र ही बनाए गए थे। इस बार पिछली साल की तुलना में 6 ज्यादा केंद्र बने हैं। ऐसे ही साल 2024 में भी 49 केंद्र बनाए गए थे। इस बार की बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए अधिकतर केंद्र शहरी सीमा में हैं। इससे छात्रों को सेंटर पर पहुंचने में आसानी तो होगी ही उनका समय भी बचेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 23:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CBSE Board: जिले के 55 केंद्रों पर परीक्षा देंगे 10वीं व 12वीं के 46478 छात्र-छात्राएं, 24 बच्चे पर 2 निरीक्षक #CityStates #Varanasi #CbseBoard #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #SubahSamachar