CBSE Affiliation Check: आपके बच्चे का स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है या नहीं? ऐसे 2 मिनट में करें वेरिफाई
How to Check CBSE School Affiliation: जब भी पैरेंट्स अपने बच्चे का एडमिशन करवाने का सोचते हैं, तो सबसे पहले ये सवाल सामने आता है कि स्कूल सीबीएसई या स्टेट बोर्ड से मान्यता प्राप्त है या नहीं। कई बार लोग सिर्फ नाम सुनकर मान लेते हैं कि स्कूल सीबीएसई से जुड़ा है, लेकिन हकीकत कुछ और भी हो सकती है। ऐसे में इसकी जांच करना बेहद जरूरी है। सीबीएसई के सख्त नियम सीबीएसई के नियम साफ कहते हैं कि अगर कोई भी स्कूल उनके गाइडलाइन का उल्लंघन करता है, तो उसकी मान्यता कभी भी रद्द की जा सकती है। इसलिए पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे बच्चों का एडमिशन कराने से पहले स्कूल की मान्यता जरूर चेक करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 12:39 IST
CBSE Affiliation Check: आपके बच्चे का स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है या नहीं? ऐसे 2 मिनट में करें वेरिफाई #Education #National #CbseSchoolAffiliation #SubahSamachar