Jaunpur: एफसीआई के गोदाम में सीबीआई का छापा, कर्मचारियों में हड़कंप, चावल सप्लाई में अवैध वसूली का मामला

जौनपुर के ताखा पश्चिम रेलवे फाटक के समीप एफसीआई गोदाम में गुरुवार दोपहर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने छापा मारा। लेवी के चावल की आपूर्ति में अवैध धन वसूली के मामले में हुई इस कार्रवाई से एफसीआई के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने करीब पांच घंटे तक तीन कर्मियों से पूछताछ की। इस दौरान कुछ नकदी भी बरामद किए जाने की सूचना है। रात आठ बजे तक छापे की कार्रवाई जारी रही। सूत्रों से पता चला कि लेवी के चावल की सप्लाई में गुणवत्ता परख के नाम पर धन उगाही किए जाने की शिकायत मिली थी। जिसके क्रम में सीबीआई की टीम ने छापे की कार्रवाई की। सीबीआई टीम धमकी तो भाग गए कई कर्मचारी ताखा पश्चिम स्थित रेलवे फाटक के समीप केंद्रीय भंडारण निगम के गोदाम में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) अपने अनाज को रखता है। वहीं कैंपस में ही विभागीय ऑफिस भी मौजूद हैं। जिसमें तैनात कर्मचारियों के संबंध में सीबीआई को शिकायत मिली कि लेवी के चावल की सप्लाई में गुणवत्ता परख के नाम पर अच्छी खासी रकम की वसूली की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaunpur: एफसीआई के गोदाम में सीबीआई का छापा, कर्मचारियों में हड़कंप, चावल सप्लाई में अवैध वसूली का मामला #CityStates #Jaunpur #UttarPradesh #JaunpurNews #JaunpurNewsInHindi #JaunpurHindiNews #SubahSamachar