Punjab: ऑपरेशन कनक-2 में CBI ने एफसीआई के ठिकानों पर दी दबिश, पूरे पंजाब में 30 गोदामों की तलाशी
एफसीआई में चैनलाइज्ड भ्रष्टाचार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने ऑपरेशन कनक -2 के तहत मंगलवार को पंजाब में लगभग 30 स्थानों पर तलाशी अभियान छेड़ा। बीते जनवरी माह में 74 आरोपियों के खिलाफ दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार मोहाली, लुधियाना, पटियाला, संगरूर, मोगा, फिरोजपुर, सरहिंद, सुनाम, फतेहगढ़ साहेब आदि सहित एफसीआई के अधिकारियों, प्राईवेट राइस मिलर्स और अनाज व्यापारियों के परिसरों में मंगलवार को तलाशी ली जा रही है। राइस मिलर्स और अनाज व्यापारियों द्वारा एफसीआई में चैनलाइज्ड भ्रष्टाचार के हिस्से के रूप में, कम गुणवत्ता वाले अनाज की खरीद में पक्ष लेने, स्टॉक की कमी को कवर करने, भंडारण और प्रक्रिया में एफसीआई अधिकारियों को भारी रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 21, 2023, 12:00 IST
Punjab: ऑपरेशन कनक-2 में CBI ने एफसीआई के ठिकानों पर दी दबिश, पूरे पंजाब में 30 गोदामों की तलाशी #CityStates #Chandigarh #CbiRaid #PunjabCbiRaid #Bribe #Fci #Rajpura #Patiala #Sarhind #FatehgarhSahib #Mohali #Sunam #Moga #Firozapur #Ludhiana #Sangrur #SubahSamachar