Bihar: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू के खिलाफ चलेगा मुकदमा; बिहार में 81 डॉक्टर सेवा से बर्खास्त

केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। यह मामला 2004 से 2009 के दौरान का है जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को सीबीआई ने विशेष अदालत को केंद्र से मंजूरी मिलने की जानकारी दे दी। विशेष अदालत एजेंसी की तरफ से दायर आरोपपत्र का तभी संज्ञान लेती है जब उसे (एजेंसी को) सक्षम प्राधिकारी से मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल जाती है। सीबीआई ने पिछले साल 7 अक्तूबर को यादव, उनकी पत्नी राबरी देवी और 14 अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था, जो उनके परिवार को उपहार में गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों के संबंध में थी। लेकिन अदालत ने इसका संज्ञान नहीं लिया था। आरोपपत्र में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती, सेंट्रल रेलवे की पूर्व महाप्रबंधक सौम्या राघवन और रेलवे के पूर्व सीपीओ कमल दीप के नाम भी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 22:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news Bihar



Bihar: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू के खिलाफ चलेगा मुकदमा; बिहार में 81 डॉक्टर सेवा से बर्खास्त #IndiaNews #Bihar #SubahSamachar