UP: बालिका से दरिंदगी...मुंह में कपड़ा ठूंसा, जिससे वो चिल्ला न सके; सीसीटीवी में नजर आए दो दरिंदे
मथुरा के मगोर्रा के एक गांव में बालिका के साथ नकाबपोश युवकों ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर हैवानियत की थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो युवकों को चिह्नित कर लिया। घटना के बाद से गांव में पुलिस व पीएसी तैनात है। पीड़िता के बयान भी दर्ज कराए जाएंगे। शनिवार की शाम को गांव में कुएं पर कपड़े धो रही बालिका के साथ बाइक सवार युवकों ने दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने तीन बाइक सवार युवकों के कुएं पर रुककर पानी पीने और इसके बाद उसे जबरन खींचकर ले जाने की बात कही थी। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। शनिवार को देर रात एक बजे एसएसपी श्लोक कुमार भी गांव पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। मामले के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत पुलिस की छह टीमें गठित की हैं। यह टीमें घटनास्थल समेत गांव से जुड़े मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखने के साथ ही लोगों से पूछताछ में कर रही हैं। वहीं पीड़ित बालिका को जिला अस्पताल से वृंदावन के सौ शैया अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस व पीएसी फोर्स तैनात की गई है। भाकियू सुनील गुट के राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मण चौधरी, सपा नेता गोल्डी शर्मा, भाकियू मंच के जिलाध्यक्ष नवल सिंह चौधरी, चंद्रपाल सिंह, हरीओम आदि गांव पहुंचे पीड़िता के परिजन से मुलाकात की। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और पीड़िता का निजी हॉस्पिटल में उपचार कराने की मांग की। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह ने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राहगीरों से भी की पूछताछ बालिका के साथ हुई घटना के बाद मार्ग से गुजर रहे राहगीरों से पुलिस ने पूछताछ की। राहगीरों ने बताया कि बाइक सवार युवकों ने दो बार पानी पिया था और घटना को अंजाम देकर भाग गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 14:16 IST
UP: बालिका से दरिंदगी...मुंह में कपड़ा ठूंसा, जिससे वो चिल्ला न सके; सीसीटीवी में नजर आए दो दरिंदे #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #Sauk #Magorra #MinorRapeCase #CctvFootage #PoliceInvestigation #AccusedIdentified #UpPolice #VrindavanHospital #SspShlokKumar #SecurityDeployed #SubahSamachar
