Shahjahanpur News: चीनी मिल के कैजुअल कर्मियों ने किया प्रदर्शन

मिल प्रबंधन पर संविदा कर्मचारियों का कार्य लेने का लगाया आरोपसंवाद न्यूज एजेंसी तिलहर। चीनी मिल के कैजुअल कर्मचारियों ने शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे प्रबंधन पर शोषण का आरोप लगाते हुए कार्य बंद कर प्रदर्शन किया। अचानक हुए प्रदर्शन से मिल की व्यवस्था प्रभावित होने के साथ गन्ने की तौल थम गई और गन्ना से भरी ट्राॅलियों की आवाजाही रुक जाने से जाम के हालात बनने से किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।हंगामा कर रहे कर्मचारियों ने केन कटर की चैन पर चढ़कर हंगामा करते हुए मिल प्रबंधन पर कई आरोप लगाए। उनका आरोप है कि कैजुअल पद पर नियुक्त होने के बावजूद उनसे आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों का कार्य भी कराया जा रहा है, जबकि वेतन कैजुअल कर्मचारियों के बराबर ही दिया जा रहा है। इससे उनका आर्थिक शोषण हो रहा है। कर्मचारियों ने इसे अनुचित बताते हुए तत्काल समस्या के समाधान की मांग की। कर्मचारियों के प्रदर्शन करने की सूचना पाकर मिल प्रबंधक शैलेंद्र अस्थाना मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से बातचीत की। कर्मचारियों ने उन्हें बिंदुवार अपनी समस्याएं बताईं और उनका जल्द समाधान कराने की मांग की। मिल प्रबंधक ने कर्मचारियों को समझाकर कि उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद कर्मचारी शांत हो गए और उन्होंने मिल में नियमित कार्य आरंभ कर दिया। मिल प्रबंधक ने कर्मचारियों द्वारा लगाए गए शोषण और उत्पीड़न के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने स्वीकार किया कि कैजुअल कर्मचारियों से आउटसोर्सिंग का कार्य कराया जा रहा है। यह भी कहा कि कर्मचारियों की आपत्तियों को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण कराया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: चीनी मिल के कैजुअल कर्मियों ने किया प्रदर्शन #CasualWorkersAtTheSugarMillStagedAProtest. #SubahSamachar